Kisan Andolan: किसानों से बोले Rakesh tikait-बैरिकेडिंग तोड़ना सीख लो | वनइंडिया हिंदी

2021-03-04 281

Farmer leaders are organizing a mahapanchayat across the country to protest against the agricultural laws. In this episode, Rakesh Tikait, leader of the Indian Farmers Union, addressed farmers in Rajasthan. During this, Rakesh Tikait said that those youth who are our companions will not get employment now. Now there is no new recruitment. Those who were in the job have also been fired. He also said that learn to break barricading, tractor is the farmer's tank.

कृषि कानूनों के विरोध नें किसान नेता देशभर में महापंचायत कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने राजस्थान में किसानों को संबोधित किया. इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि जो हमारे नौजवानों साथी हैं उन्हें रोजगार अब नहीं मिलेगा। अब नई भर्ती नहीं हो रही है। जो नौकरी में थे उन्हें भी निकाल दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बैरिकेडिंग तोड़ना सीख लो, ट्रैक्टर किसान का टैंक है।

#Farmlaws #FarmersProtest #RakeshTikait

Videos similaires